दुर्ग जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर बनी चंद्रनाहू कुर्मी की महिला केंद्रीय अध्यक्ष

दुर्ग । नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश विनोद चंद्राकर (विधायक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन) के सभी केंद्रीय पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व पदभार समारोह आज दिनांक 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार स्थान चंद्राकर छात्रावास परिसर डंगनिया रायपुर में सफलता पूर्वक संम्पन हुआ।

शपथ ग्रहण व पदभार सौपने के कार्यक्रम के साथ ही साथ केंद्रीय महिला अध्यक्ष पद हेतु योगिता चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य केंद्रीय युवा अध्य्क्ष पुष्पेंद्र चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य केंद्रीय व्यपारी प्रकोष्ठ अध्य्क्ष सुनील भारद्वाज की नियुक्ति नव निर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष विनोद चंद्राकर के द्वारा की गई जिसे उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी व सदस्यों ने स्वागत किया ।शपथ ग्रहण लालजी चंद्रवंशी पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा दिलाया गया । साथ ही पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर ने मंच संचालन कर कार्य भार वर्तमान अध्यक्ष को सौपा।