दुर्ग
विकासखंड धमधा जिला दुर्ग अंतर्गत जोन स्तरीय FLN की समीक्षा बैठक सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संकुल केंद्र सेमरिया, डूमर गिरहोला और पाहरा का संयुक्त केंद्र बनाकर संकुल गिरहोला में आयोजित किया गया।जिसमे सभी संकुल के संकुल शैक्षिक समन्वयक और कक्षा एक,दो और तीन पढ़ाने वाले शिक्षको की सहभागिता रही। एफएलएन ब्लॉक को आर्डिनेटर हितेश सांग के मार्ग दर्शन में यह समीक्षा बैठक और कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमे सीएसी द्वारा किए गए कक्षा अवलोकन को साझा किया गया,शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष की चुनौती पर चर्चा,रेमेडियल कक्षा संचालन की स्थिति पर चर्चा,शिक्षकों के द्वारा रेमेडियल कक्षा संचालन का डेमो करना ,मिड लाईन आकलन पर चर्चा , मार्ग दर्शन पठन पर चर्चा किया गया।

सभी शिक्षको द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। डेमो करके कक्षा का संचालन कैसे किया जाए बताता गया।इस कार्यशाला में एफएलएन ब्लॉक को आर्डिनेटर श्री हितेश सांग,संकुल शैक्षिक समन्वयक सूर्यकांत हरदेल, दीनबंधु राजपूत,भुनेश्वर साहू,सुरेश देवांगन,लक्ष्मी नारायण ठाकुर,प्रधान पाठक विनोद कुमार देवांगन, थानसिंह चुरेंद्र,संत लाल भारती, जलेश्वर साहू,शिक्षक अनरजीत राय,रमेश कुमार पाटिल, ओम प्रकाश टिकरिहा,कमलेश साहू, सुर्यप्रकाश सोनकंडे की सहभागिता रही।