दुर्ग ।सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान अपने- एफ अपने प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा व कांग्रेस द्वारा सभा का भी आयोजन किया गया है।
भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता व नेता शामिल होंगे।

नामांकन रैली के पूर्व रविशंकर स्टेडियम स्थित मानस भवन मैदान में एक जनसभा होगी। यहां से रैली कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।
इधर कांग्रेस प्रत्याशी की 11.30 बजे नामांकन रैली व सभा होगी। सभा का आयोजन पुरानी मंडी गंजपारा दुर्ग में होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय व स्थानीय नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।