दूर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल 22 जुलाई से 12 अगस्त तक नई दिल्ली प्रवास में रहेंगे, संसद के मानसून सत्र में होंगे शामिल

दूर्ग। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल 22 जुलाई से 12 अगस्त तक नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान बे संसद के मानसून सत्र में शामिल होंगे। इस कारण वे 12 अगस्त तक वे अपने क्षेत्र के आम लोगों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है ।मानसून सत्र में इस बार सालाना केंद्रीय बजट भी प्रस्तुत होगा। कई महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत होने वाले हैं।अभी उनके दिल्ली प्रवास पर रहने की वजह से लोगों से मुलाकात नहीं हो सकेगी।