दुर्ग।दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने सगे भाई के सिर पर सिलबट्टा मारकर मौत के घाट उतार दिया। । हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी विनय सिंह और मृतक विश्वजीत सिंह के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने घर में रखे पत्थर (सिल्लीबटा) से सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद मौके से फरार हो गया आसपास के लोगों में बड़े भाई को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
