दुर्ग।
जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भा.पु.़से.) के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे।
टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नितेष कुर्रे पिता जागृत दास कुर्रे उम्र 23 साल, जो अपने एक्टीवा में गांजा रखकर बेचने के लिये जा रहा है की मुखबिर के सूचना पर बताये हुलियानुसार घेराबंदी कर पुरूष को पकड़ा गया जो पूछताछ में अपना नाम नितेष कुर्रे बताया जिसके वाहन एक्टीवा की तलाषी लेने पर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ कुल 1 किलो 360 ग्राम कीमती तकरीबन 9000 हजार रूपये की मषरूका जप्त एवं एक एक्टीवा जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना पुलगॉव से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि किरेंद्र सिंह, प्र.आर. योगेष चंद्राकर, आरक्षक नरेंद्र सहारे, हीरामन, सनत भारती एवं थाना पुलगॉव से प्र.आर. नरोत्तम निषाद, आरक्षक रामनारायण, हरीष सिन्हा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम –
- नितेष कुर्रे पिता जागृत दास कुर्रे उम्र 23 साल।