जिला दुर्ग में वर्षों से लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियो पर तामिली हेतु दिनांक 15-16 मई की दरम्यानी रात्रि विशेष अभियान “आपरेशन विश्वास” के तहत् जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियो की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहो पर दबिश दिया गया। अभियान के तहत् कुल 235 वारंट के कुल 198 वारंटियों को दुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस विशेष अभियान के तहत् वारंटियो का नाम सूचीबंद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलो के सभी थानो के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियो की पता साजी एवं धरपकड की गई है।
उक्त कार्यवाही में वर्षों से फरार थाना छावनी के 27 वर्ष पुराना वारंटी को भी पकडकर वारंट तामील किया गया तथा थाना छावनी क्षेत्र के गुण्डाबदमाश का जिला बदर वारंटी भी तामील कराया गया। इस प्रकार जिले में कुल 235 वारंट में से 204 स्थाई वारंट और 31 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई गई।

- May 16, 2025
दुर्ग पुलिस ने चलाया वारंटियो के खिलाफ विशेष अभियान “आपरेशन विश्वास” 235 वारंटियो को किया गया गिरफ्तार
- by Ruchi Verma