नशा कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

  • आरोपी के कब्जे से लगभग 7-8 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 60,000/-रू. जप्त किया गया
  • आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहतू की जा रही है वैधानिक कार्यवाही

दुर्ग। दिनांक 23.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर नल घर के आगे बस स्टैण्ड दुर्ग के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) बेच रहा है, कि सूचना प्राप्त होने पर थाना दुर्ग द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रेड कार्यवाही हेतु भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम सौरभ पाण्डेय होना बताया। आरोपी के कब्जे से लगभग 7 से 8 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 60,000/-रू. को पुलिस ने समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करने पाये जाने से थाना दुर्ग में धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध के तहत् अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा हैं। अपराध पंजीबद्ध करने के पश्चात् आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त कार्यवाही में सउनि पूरनदास, आरक्षक थॉमसन पीटर, विकास तिवारी की भूमिका रही।

नाम आरोपीः- सौरभ पांडे उम्र 21 साल।