
दुर्गग्रामीण विधानसभा विद्यायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा गृहमंत्री निवास पास के.डी. पब्लिक स्कूल में दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया साथ ही राजकीय गीत अरपा पैरी की धार गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम प्रमुख रूप से प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विद्यायक ताम्रध्वज साहू ,जिला पंचायत अध्यक्ष शलानी रिवेंन्द्र यादव,अध्यक्ष केशकला शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, अध्यक्ष माटी कला बोर्ड बालम चक्रधारी, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, मंडी बोर्ड सदस्य तारकेश्वर चन्द्राकर, जगदीश साहू,रिसाली महापौर शशि सिन्हा,सभापति केशव बंछोर, कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर ,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी ,बाबु लाल,गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन, भीषम हिरवानी, तारा शर्मा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा साहू,खुमानसिंह,श्रम कल्याण मंडल सदस्य झुमुक लाल सहित अन्य वरिष्ट जन उपस्थित थे।


मंत्री साहू ने इस बैठक का उद्देश्य है कि में विधायक के नाते प्रतिवर्ष कार्यकर्ता बैठक रखता हूँ जिसमें विधानसभा में विकास कार्यो की समीक्षा एवं संगठन की चर्चा किया जाता है। जिसमें हम सब एक परिवार की तरह है आप सभी मेरा गलती बताएं, और मुझे सुझाव भी दे ताकि में भी अपनी गलती सुधार सकु आने वाले समय चुनाव का है जिस तरह से इन चार वर्षों में दुर्गग्रामीण विधानसभा में 2500 हज़ार करोड़ से अधिक विकास कार्य हुआ है और आगे भी होता रहेगा। इस दौरन जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग अलग विषय लेकर समस्याओं व सुझाव भी मंत्री जी के पास अपनी बात रखी जिसका निराकरण व उनके समस्यायों का निराकरण भी मंत्री ने किया। मंत्री साहू ने नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अगर आपको मुझसे कोई भी अपना समस्या चिट्ठी लिखकर भी मुझे अपना सुझाव दे सकते है जिस तरह मैने राजनीतिक जीवन मे स्व. दाऊ वासदेव चन्द्राकर ,मोतीलाल वोरा जी के साथ रहकर काम करने का अवसर मिला में आपको विश्वास से कह सकता हूं कि मेरे विधानसभा में एक अच्छा और एक परिवार की तरह है आपका और मेरा एक विश्वास का रिश्ता हो हम एक दूसरे का सम्मान करें । इस समेल्लन में कई मुद्दों पर विचार हुआ जिसमें सरकाए द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक ले कर जाये ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। भारत जोड़ो पद यात्रा पूरे दुर्गग्रामीण विधानसभा में की जायेगी जिसमें हम सभी की भागीदारी होगी जिससे हम सभी एक साथ जुड़कर इस यात्रा को सफल बनायेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन दोनों को तालमेल के साथ काम करना होता है। प्रदेश में भूपेश सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रदेश सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का काम संगठन का होता है। इस दिशा में संगठन के पदाधिकारियों को ईमानदारीपूर्वक काम करना होगा।कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता है। बिना कार्यकर्ता के चुनाव नहीं जीता जा सकता। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह मिशन 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। इस मौके पर ग्राम कोलिहापुरी के पूर्व सरपंच एवं ग्राम पंचायत बोरई के 16 महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया जिसका स्वागत मंत्री ने कांग्रेस गमछा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सभी सदस्य ,सभापति गण,सदस्य गण,सरपंच, पंच गण,संगठन के जोन,सेक्टर,बूथ कमेटी के समस्त साथी गण ,किसान कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी गण, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी गण, वरिष्ट कांग्रेस जन,महिला कांग्रेस, एवम समस्त प्रकोष्ट के पदाधिकारी, गौठान समिति अध्यक्ष गण, सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी,सेवा सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) गन, किसान कांग्रेस ,पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष गण,युवा कांग्रेस, एन एस यू आई के पदाधिकारी गण,समस्त स्कूल कालेज के विधायक प्रतिनिधि गण सहित एवं समस्त कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

