दुर्ग ग्रामीण : विधायक ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा से विभिन्न गांवों में विकासकार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

दुर्ग ।दुर्गग्रामीण विधानसभा के विधायक ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से ग्राम आमटी, विनायकपुर, अंडा, जंजगिरी, रिसामा , मतवारी और मंचादुर में विभिन्न करोड़ों की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपुजन लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी जितेन्द्र साहू, विशेष अतिथि कृषि सभापति योगिता चंद्रकार,जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, अध्यक्ष केश कला शिल्प बोर्ड नंदकुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल,जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,सदस्य कृषि मंडी बोर्ड तारकेश्वर चंद्राकार, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद सदस्य मनीष चंद्रकार,जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकार ,धर्मेंद्र बंजारे,मनोज चंद्राकार उपस्थित थे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेन्द्र साहू कहा ने की प्रदेश सरकार ने हर गांव के विकास के लिए इतनी योजना संचालित की है कि उसका परिणाम है कि आज हर गांव में करोड़ों की राशि से विकास कार्य हो रहे हैं हमारी सरकार की योजना का लाभ भी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आसानी से मिल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित किए है, हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसके घर पहुंचकर शासन की योजना का लाभ दिलाने का काम हमारी सरकार ने प्रारंभ किया है आगे भी हमारी सरकार इसी तरह मानव कल्याण के सेवा के लिए निरंतर काम कर रही है।

इस अवसर पर सरपंच आमटी घनस्याम साहू,सरपंच ललिता गजपाल, सरपंच अंडा उमादेवी चंद्राकार, सरपंच जंजगिरी रेखा चतुर्वेदी, सरपंच रिसामा, सरपंच मतवारी, सरपंच ग्राम मंचादुर दिलीप साहू सहित वरिष्ठ गण समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।
इन ग्राम पंचायत में करोड़ों का विकास कार्य
ग्राम आमटी 40 लाख,ग्राम विनायकपुर में 8 करोड़ 25 लाख,अंडा में 1 करोड़ 35 लाख,ग्राम जंजगिरी में 6 करोड़ 50 लाख,ग्राम रिसमा 2 करोड़ ,ग्राम मतवारी 2 करोड़ 25 लाख,ग्राम मंचादुर में 1 करोड़ का विकास कार्य सम्पन्न हुआ।