दुर्ग ग्रामीण : कुथरेल में धूमधाम से मनाया गया छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा…भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है शिवाजी महाराज की गौरव गाथा

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम कुथरेल में चंद्राकर कुर्मी समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती समारोह को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री लोकनिर्माण गृह,जेल, पर्यटन,धर्म न्यास एवं धर्मस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता सांसद लोकसभा दुर्ग विजय बघेल , विशेष अतिथि अश्वनी चंद्राकर केंद्रीय अध्यक्ष चन्द्रनाहु कुर्मी समाज छ. ग., योगिता चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग एवं केन्द्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ चन्द्रनाहु कुर्मी समाज छ.ग., सदस्य जिला पंचायत बालोद केन्द्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ चन्द्रनाहु कुर्मी समाज छ.ग., माया बेलचंदन सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, ललित चंद्राकर महामंत्री जिला भारतीय जनता पार्टी दुर्ग, राज अध्यक्ष चन्द्रनाहु क्षेत्रीय समाज दुर्ग प्रदीप चन्द्राकर, अध्यक्ष उपक्षेत्र अंडा चन्द्रनाहु कुर्मी समाज दीनानाथ चन्द्राकर, उषा चंद्राकर पूर्व केंद्रीय महिला अध्यक्ष  चन्द्रनाहु कुर्मी समाज छत्तीसगढ़,  राजश्री (प्रेरणा) चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत कुथरेल , उपसरपंच लोमश चन्द्राकर, ग्रामीण समाज के अध्यक्ष गंगाराम चन्द्राकर,उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र चंद्राकर,सचिव राकेश चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र चन्द्राकर, कुन्दन चन्द्राकर,डा. सी.के चन्द्राकर,पद्माकर चन्द्राकर, अजित चन्द्राकर,राजकुमार साहू,धर्मेंद्र, राहुल, राजेश, राजू,सती चंद्राकर, दुलारी चंद्राकर, सहित आस पास के ग्रामीण जन व गाँव के चन्द्राकर समाज के ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई साथ ही चन्द्राकर समाज के बच्चों द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई। 

इस कार्यक्रम के आतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज महानायक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज को लोग हिंदू हृदय सम्राट भी कहते हैं।आगे कहा कि भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में शिवाजी महाराज की गौरव गाथा दर्ज है। शिवाजी एक महान हिंदू रक्षक थे। इसके बावजूद वे सभी धर्मों का आदर करते थे। उन्होंने कहा कि ऐसे साहसी वीर योद्धाओं के जीवन से हम सभी को प्ररेणा लेना चाहिए।आज युवाओं में समाज के प्रति सामाजिक समरसता की भावना जागृत हो रहा है हम हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए ताकि वह समाज और देश के लिये एक अच्छा नागरिक बने।  इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपना अपना विचार मंच के माध्यम से रखा। कार्यक्रम में समाज के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह व साल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया, इस दौरान  समाज द्वारा अलग अलग क्षेंत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 12 वीं. (सी.बी.एस.ई) के दो छात्र का दिव्या चन्द्राकर पिता स्व: चुम्मन चन्द्राकर, प्रणव चन्द्राकर पिता कमलकांत चन्द्राकर (सी.बी.एस.ई) दोनो को प्रतिक चिन्ह व साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मंच संचालन दीनानाथ चन्द्राकर ने किया।