दुर्ग ग्रामीण : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 03 मई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

दुर्गएकीकृत बाल विकासपरियोजना, दुर्ग ग्रामीण द्वारा 02 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 05 आंगनबाड़ी सहायिका की रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। मूल्यांकन समिति की प्रथम बैठक में समिति द्वारा भर्ती किये जाने हेतु अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक सर्व साधारण की सूचना हेतु बाल विकास परियोजना- कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण, जिला दुर्ग एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग के कार्यालय परिसर में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। यदि उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता एवं प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो मय साक्ष्य वे 03 मई 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण में अपनी लिखित दावा-आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते है। उक्त समय सीमा के पश्चात् कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जाएगें।