दुर्ग ग्रामीण : मानसून से पहले कर ले विद्युत मेंटेनेंस का कार्य-ललित चन्द्राकर

संजय साहू
अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने विद्युत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देषित करते हुए कहा की सभी विद्युत मैंटनेश कार्य बारिश से पूर्व पूर्ण कर लें।
आगामी कुछ दिनों में मानसून प्रारंभ हो जायेगी इसके बाद आंधी तूफान, एवम बारिश की वजह से विद्युत लाइनों में व्यवधान पैदा होने की संभावना होती हैं इसमें कमी लाने के लिए जहा जहां विद्युत लाइनों में जर्जर पोल है उन्हे तत्काल बदलने की व्यवस्था करे, तथा जहा पर विद्युत लाइन पर्याप्त ऊंचाई पर नही है वहा पर आतिरिक्त पोल लगाने की व्यवस्था करे,साथ ही जिन लाइनों में पेड़ो की डगाल ,आदि बाधित व्यवधानों को विषेश रूप से पंप लाइन में जिस जगह में टारंसफॉर्मर कट आउट केबल खराब होने या ना होने पर नया लगाकर दूरस्थ करने का कार्य अतिशीघ्र करे और सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति प्रदान करे । साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक व क्षेत्र के सभी थानादारों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश प्रदान किया।
आगे विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न ग्रामों में दिन प्रति दिन कानून व्यवस्था जैसे अवैध शराब बिक्री, गंजा बिक्री जूवा ,सट्टा ,चोरी एवम अन्य अपराध संबंधित विभिन्न शिकायत जनता द्वारा विधायक कार्यलय को प्राप्त होता रहा हैं कई गावों में पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी नही पहुंच पाती स्कूलों में असमाजिक तत्वों द्वारा नशाखोरी एवम क्षति पहुंचाने की शिकायत प्राप्त होती हैं ऐसे शिकायतो को तात्कालिक निराकरण करे और अपराधिक घटनाओं में शामिल दोषियों पर कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश प्रदान किया।