दुर्ग ग्रामीण : अंचल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती,महाप्रसादी का किया वितरण

संजय साहू
अंडा। दुर्ग ग्रामीण अंचलों में हनुमान जयंती  को बड़े ही धूमधाम व शांति पूर्ण से मनाई गई। जगह-जगह हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ के साथ  प्रसाद वितरण किया गया। ग्राम अंडा  स्थित अटल चौक हनुमान मंदिर मेें हवन यज्ञ के साथ संपन्न हुआ इस दौरान सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। हवन के बाद भंडारे का श्रीगणेश हुआ तो श्रद्धालुओं को कतार बध्द प्रसाद वितरण किया गया। गायत्री सीमेंट प्रोडक्ट परिसर में स्थित मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। थाना अंडा परिसर मंदिर में सुंदरकांड पाठ ,हनुमान चालिंसा ,रामायण पाठ पढ़े गये । थाना प्रभारी श्रध्दा पाठक, एस आई तुलसी राम साहू,एस . एस आई राघवेंद्र सिंह, सुन्दर लाल नेताम, दिनेश वर्मा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे,कौशलेन्द्र बघेल, भीखम,
धन्नु,हलखो,तेजेश्वरसाहू,उमाकांतवर्मा, मंदिर के पुजारी महेंद्र कुमार पांडेय,दद्दु पाण्डेय, उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम अछोटी तालाब पार में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना
सुंदरकांड पाठ ,हनुमान चालिंसा ,रामायण पाठ पढ़े।


इसी तरह इस क्षेत्र के आस पास के गाँव चिंगरी, अछोटी, भरदा,कोनारी, चंदखुरी, कोलिहापुरी,भानपुरी, कुथरेल, जंजगिरी, डौकीडीह, ओटेबंद,सिरसिदा,परसदा, खप्परवाड़ा, देवरी ख, डगनिया,नाहंदा,सलौनी,विनायकपुर,आलबरस, आमटी, निकुम, ओडारसकरी,मटिया, देवगहन, भिलाई, चीचा , तिरगा,झोला,अंजोरा,नगपुरा,बोरई,गनयारी,भोथली,सहित में हनुमान जयंती को धुमधाम से मनाया गया। इस  अवसर मंदिर के सदस्य नरेन्द्र चन्द्राकर, मनसुख टांक,गितेश टांक,नितेश टांक, डा.एन.के.साहू, तरूण जैन,सुभाष जैन,प्रेमलाल सिन्हा,खिलावन साहू,ओमप्रकाश साहू,सहित सृष्टि चंद्राकर द्वारा खीर पुरी महाप्रसादी वितरण किया गाया आसपास के बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे। इस हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महिलाओ द्वारा महाप्रसादी के लिए पुरी बनाते हुए।