अंडा। दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम चिंगरी में भूमि पूजन व लोकार्पण व भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ताम्रध्वज साहू (केबिनेट मंत्री) (लोक निर्माण, गृह, जेल, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग छ.ग. शासन) , अध्यक्षता शालिनी रिवेन्द्र यादव (जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग),विशेष अतिथी देवेन्द्र देशमुख (जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्ग)
,नंदकुमार सेन जी ( अध्यक्ष केशशिल्प बोर्ड छ.ग. शासन) , माया बेलचंदन (जिला पंचायत सदस्य दुर्ग) , योगिता चन्द्राकर (सभापति जिला पंचायत दुर्ग) केशव बंटी हरमुख (पूर्व जि.पं. अध्यक्ष दुर्ग व दुर्गग्रामीण विधायक प्रतिनिधि) , टिकेश्वरी लाल देशमुख (सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग), पुष्पा देशमुख (सरपंच ग्राम पंचायत चिंगरी) , राधेश्याम गायकवाड (उपसरपंच ग्राम पंचायत चिंगरी) समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी चिंगरी के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मेें राज्य सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं, सभी ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने का कार्य कर रही है, जिसके लिए नई पहल करते हुए ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है, जो ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का नया अवसर प्रदान करेगा। श्री साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों के हित में कार्य किया जा रहा है आने वाले दिनों अब 15 किवंटल धान की जगह 20 क्यूंटल प्रति एकड़ खरीदी की जायेगी।


इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
ग्राम पंचायत चिंगरी में निर्मलकार समाज मंगल भवन राशि 6.50 लाख,साहू सदन में 2 अतरिक्त कक्ष राशि 3 लाख ,पंचायत भवन में आहता निर्माण राशि 5 लाख दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीण जन विजय साहू,अलख राम साहू,मालिक राम साहू,डा. के.एल.दिल्लीवार, मोहन दिल्लीवार, बाला राम साहू,चन्द्रहास साहू,पंच भूषण देशमुख, नरोत्तम निर्मलकर, मोखन,महेश्वरी देशमुख, गुनिता साहू सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।