उतई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर राकेश ठाकुर की नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई दी गई ,वही सत्ता पक्ष के दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर अपने आप को लोकप्रिय कहते हुए अपने पार्टी के कार्यकर्ता को आगे कर राकेश ठाकुर की नियुक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे है इससे साफ सिद्ध होता है कि विधायक ललित चंद्राकर दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना बहुत अच्छे से जानते है उक्त बातें नगर पंचायत उतई के कांग्रेस पार्षद
द्वारिका साहू ने एक जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने आगे कहा कि विधायक ललित चंद्राकर खुद आगे न आकर नगर पंचायत उतई के पार्षद के दिशा निर्देश चलने का प्रयास कर रहे है और अपनी पार्टी के अदने से कार्यकर्ता के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्ति पर सवाल खड़ा कर रहे है बयानबाजी करवा रहे है ,जो निंदनीय है।
द्वारिका साहू ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर की लोकप्रियता इतनी ही बढ़ रही है तो अभी वर्तमान में कुछ दिनों पुर्व अवैध मुरुम खनन में उनका पुतला फूंका गया इस पर कुछ कहने से बच क्यों रहे है यदि वो अवैध कृत्य उनके संरक्षण में नहीं हो रहा तो आगे आकर उस पर अपना व्यक्तव्य क्यों नहीं देते । द्वारिका साहू ने विधायक ललित चंद्राकर पर आरोप लगाया कि सारे अवैध काम उनके संरक्षण में हो रहे है और उनके ही अपने कर रहे है जो उनकी लोकप्रियता पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे है?
