अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झोला में आयोजित नवीन विकास कार्यों की भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ हुआ।
और झोला सीसी रोड पुराना श्मशान घाट से पंचायत कछार तक 6 लाख रूपये मुख्यमंत्री अधोसरचना एवं उन्नयन प्राधिकरण मद से शिवाजी चौक के पास डोम शेड निर्माण लागत राशि 14 लाख रूपये मंडी समिति से शिवाजी स्थल पर मंच निर्माण कार्य लागत राशि 6.37 लाख रुपए मंडी समिति से विधिवत् पूजा अर्चना के साथ आधार शिला रखी कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा और लोगो को सुविधा उपलब्ध होगा ।

साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्राम वासियों से मिलकर कुशलछेम जाना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, जनपद सदस्य हेमकुमारी देशमुख ,अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन सरपंच धीरपाल देशलहरे उपसरपंच जीवन सिंह जनपद सदस्य भूपेंद्र बेलचंदन भगत यादव महासिंह धनकर पवन सिन्हा चंद्रप्रकाश बेलचंदन,दुर्वित अमृत अश्विनी अमृत परशु पटेल माधव निषाद तोरण देशमुख उत्तरा देशमुख सुरेंद्र देशमुख टामन अमृत युवराज देशमुख देव सिंह ठाकुर विनय ठाकुर टिकेश्वर दिल्लीवार साहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक* ललित चंद्राकर ने कहा सरकार बने मात्र अभी 9 महीना ही हुए हैं और इतने कम समय में हमने आपके गांव के लिए 26.37लाख रूपये की सौगात दी हैं झोला के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी प्रदेश में माननीय विष्णु देव साय जी की डबल इंजन की सरकार है और तेज गति से विकास की ओर अग्रसर है सरकार बनते ही घोषणा पत्र के बड़े-बड़े वादे को कम समय में पूर्ण किया है आने वाले 5 सालों में आपके गांव का यह चहमुखी विकास करेंगे और आपके गांव कोआदर्श गांव बनाएंगे और 2047 तक भारत को विकसित भारत की श्रेणी में लाएंगे । आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।