दुर्ग ग्रामीण : कृषक उन्नति योजना के तहत अंडा में हुआ आयोजन

संजय साहू

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडा में कृषक उन्नति योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारन्टी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  के द्वारा बालोद से 24.72 लाख से अधिक किसानों के खातों में 13,320 करोड़ रु वितरित किया गया।साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंग ,कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम,कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।

सभी किसान भाइयों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी, साथ ही आदान की राशि का प्रमाण पत्र वितरण कर उनका सम्मान किया व तारा बाई, पूर्णिमा बाई, रमशीला कुर्रे, बैसाखीन बाई, केकती बै,बुधिया यादव,प्रमिला निर्मलकर, संतु,सीता साहू,भारती साहू सभी माता एवं बहनों को राशन कार्ड वितरण किया गया ।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रमीण विधानसभा संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन , उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा जी,अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरीश साहूजी,केंद्रीय बैंक दुर्ग शाखा अंडा शाखा प्रबंधक ताराचंद पाटिल,सहायक लेखापाल नीतू शर्मा जी, सहायक लेखापाल सुरेश कुमार यादव,
प्रभारी समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति ,उपेंद्र देशमुख, योगेश साहू,योगेश साहू,अस्वनी साहू, कृषि विभाग विकासखंड दुर्ग
प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवीन ,ग्रामीण कृषि अधिकारी संगीता जोसी, कृषि विकास अधिकारी मंजूषा सिंह, ग्रामीण कृषि अधिकारी भारती साहू,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिव्या चन्द्राकर,महामंत्री सोनू राजपुत,पुकेश चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर,टीकाराम साहू ,पार्षद सतीश चन्द्राकर,विनायकपुर सरपंच ललिता गजपाल, लष्मीनारायणसाहू ,अजित चन्द्राकर, लक्षमण, पारस देवांगन, सुरज देवांगन जी, कुंजराम साहू,जग्गनाथ देवांगन जी,तिलक चन्द्राकर, राकेश चन्द्राकर, राजेश ,गोपाल साहू,मुकेश चन्द्राकर, हुबलाल व समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रमीण जन उपस्थित रहे।