पाटन । कल 1 अक्टूबर को दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा थाना अमलेश्वर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी के द्वारा थाना में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के टर्नआउट का निरीक्षण कर थाने के रिकॉर्ड माल खाना की चेकिंग कर थाना के साफ-सफाई सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
लंबित अपराध एवं लंबित मर्ग को निकालने के लिए विवेचकों को निर्देश दिए l नाबालिक बच्ची के दस्तयाब के लिए टीम को 1000 इनाम एवं कापसी हत्या केस को सुलझाने के लिए भी इनाम देने की घोषणा किये l अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया l इस दौरान एसपी सर के साथ एसडीओपी पाटन देवांश राठौर एवं थाना स्टाफ अम्लेश्वर,पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग से निरीक्षक निषाद सर सहायक उपनिरीक्षक मरकाम प्रधान आरक्षक आर मोरर सिंह उपस्थित रहे हैं।


