पाटन। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ग्राम छाटा द्वारा गुरुवार को दुर्गा महाष्टमी मनाया गया। इस अवसर पर हवन पूजन किया गया। पूरा गांव गांव पूजा कार्यक्रम में शामिल हुआ। वही पाटन ब्लॉक के कई गांवों में शुक्रवार की महाष्टमी मनाई जाएगी।
ग्राम छाटा में लगातार पिछले 25 वर्षो से कुंवार नवरात्र भव्य रूप से मनाया जाता है। उसी कड़ी में आज शुक्रवार को महाष्टमी के अवसर पर हवन पूजन किया गया। पंडित परमानंद द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन कराया गया। इस अवसर पर प्रकुख रूप से किशन वर्मा, लालजी साहू, बलराम यादव, अरुण साहू, राम कृष्ण वर्मा, हिरेंद्र वर्मा, लेखराम साहू,पीला लाल चेलक, देवा निषाद, निरंजन यादव, भूषण वर्मा, भगवती साहू, संतोष वर्मा, होरी लाल यादव, सुरेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।

- October 10, 2024
अष्टमी हवन पूजन में भक्तो डाली समिधा, ग्राम छाटा सहित अन्य ग्रामों में मनाया गया दुर्गा अष्टमी, कई जगह कल मनाया जायेगा अष्टमी
- by Raju Verma