राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर में विराजित मां दुर्गा प्रतिमा झांकी एक साथ निकालने का प्रयास व्यापारी संघ पंडरिया एवम् पुलिस प्रशासन पंडरिया के संयुक्त प्रयास से किया गया है।जिसमे लगभग 15 दुर्गा समितियों ने भव्य झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने की सहमति दी है,साथ ही अन्य समितियों के नाम आने की संभावना है।व्यापारी संघ द्वारा झांकी प्रतियोगिता में पुरुस्कार रखा गया है।जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000/+मोमेंटो,द्वितीय पुरस्कार 15000/+मोमेंटो, तृतीय पुरस्कार 11000/+मोमेंटो,अन्य सभी झांकियो को सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे।झांकियों के लिए सभी दुर्गा समितियों के विसर्जन झांकी में थीम निर्धारित किया गया है।जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों पर झांकी,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव पर झांकी,भ्रूण हत्या रोकने पर झांकी,सामाजिक जागरूकता पर झांकी,सभी झांकियों के सजावट,ड्रेस कोड पर विशेष अंक,झांकी में जसगीत,हरिकीर्तन,रामधुनि पर विशेष अंक निर्धारित किया गया है।मां दुर्गा की झांकियां आत्मानंद स्कूल पुराना बस स्टैंड से निकलेगी,सभी झांकियो को आत्मानंद स्कूल के पास शाम 4.30 बजे तक एकत्रित होना है झांकी 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे निकलेगी।पुलिस प्रशासन व व्यापारी संघ द्वारा इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शांति पूर्वक दुर्जा विसर्जन करना,अनावश्यक शोर -शराबा व खर्च पर रोक लगाना तथा आपसी भाईचारा बढ़ाना है।इसके अलावा एक साथ दुर्जा विसर्जन होने से लोगों को कई दिनों तक ट्रैफिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस पहल का नगरवासी सराहना कर रहे हैं।
