आकर्षक झांकियों के साथ हुआ दुर्गा विसर्जन, 11 समितियों ने लिया विसर्जन में भाग

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । नगर के व्यापारी संघ पंडरिया एवम् पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से दुर्गा विसर्जन में झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके अनुसार गुरुवार देर शाम नगर में आकर्षक झांकियों के साथ दुर्गा विसर्जन किया गया।शाम को आत्मानन्द स्कूल परिसर में सभी नौ प्रतिभागी आकर्षक झांकियों के साथ एकत्रित हुए।जिसे व्यापारी संघ के संतोष जैन द्वारा पुष्प वर्षा कर रवाना किया गया।जिसके बाद झांकी कतारबद्ध ढंग से गांधी चौक होते हुए महामाया चौक तथा दुर्जाबंद चौक पहुंची।जिसके पश्चात सभी समितियां देर रात बांधा तालाब,कुशालबन्द तालाब,जोरा तालाब सहित अन्य तालाबों में विसर्जित की गई।दुर्जा समितियों द्वारा मां दुर्गा के नौ रूप,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव ,भ्रूण हत्या झांकी,सामाजिक जागरूकता, जसगीत,हरिकीर्तन,तथा सर्व धर्म एकता संबधी झाकियां बनाई गई थी।उक्त झांकी के द्वारा एक साथ दुर्गा विसर्जन करने से नगर की सभी दुर्गा प्रतिमाएं एक साथ विसर्जित हुई।साथ सामाजिक एकता,शांति पूर्वक विसर्जन,कई दिनों तक होने वाले शोर -शराबे व खर्च पर रोक तथा लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हुई।आपसी लड़ाई-झगड़ों से आपसी भाईचारा बढ़ाने में भी सहायक साबित हुई।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष संतोष जैन,विजय जायसवाल,सत्येंद्र चौहान,पूर्व अध्यक्ष गुरुनाम सिंह छाबड़ा,हरीश जैन,यशपाल छाबड़ा,दिनेश गुप्ता सहित पुलिस प्रशासन लगातार जूट हुए थे।कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गांधी चौक महामाया चौक,पुराना बस स्टैंड ,बैरागपारा सहित नगर के सभी मुहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

नगर वासियों में भारी उत्साह रहा-नगर में पहली बार झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसे लेकर नगर में भारी उत्साह रहा।नगरवासी झांकी देखने के लिए बड़ी संख्या में घर से बाहर निकले हुए थे।साथ ही घरों के छतों व विभन्न चौक -चौराहों में लोग बड़ी संख्या में झांकी दर्शन कर आनंद प्राप्त किये।

9 समितियां थी शामिल-नगर में कुल 15 दुर्गा समितियां थी जिसमे से 9 दुर्गा समितियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।आयोजित झांकी प्रतियोगिता में नगर के कुल 9 समितियां शामिल हुए।जिसमें मां महामाया दुर्गा समिति, श्री मानस दुर्गा उत्सव मंडी चौक,माँ शीतला उत्सव समीति तहसील रोड,शिवशक्ति दुर्गा उत्सव वार्ड 14, बजरंग दुर्गा उत्सव समीति,त्रिमूर्ति दुर्गा समीति,जय माँ अंबे समीति वार्ड 3,पुष्पांजलि दुर्गा समीति पुराना बस स्टैंड,नवयुवक दुर्गा समीति बुनियादी शाला की समितियों ने आकर्षक झांकी के साथ शामिल हुए।*विभन्न समाजों ने किया स्वागत*-झांकियों का स्वागत विभन्न धर्म के लोगों व जनप्रनिधियों द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य रूप से जैन समाज,मुस्लिम समाज,गुप्ता समाज,सिख समाज,सहित विभिन्न संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया।इसके अलावा लोगों ने झांकियों का स्वागत घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर किया।

तीन स्थानों पर नियुक्त किये गए थे निर्णायक-व्यापारी संघ द्वारा आयोजित झांकी प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय के चयन हेतु 12 निर्णायक नियुक्त किये गए थे।जिनको तीन स्थानों पर अवलोकन के लिए रखे गए थे।निर्णायकों द्वारा अपना निर्णय लिफाफे में बंद कर सौप दिया गया है।जिसे विजेताओं को जल्द वितरण किया हजाएगा।संघ के अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से जल्द ही कार्यक्रम आयोजित कर पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। *इनाम में रखी गई इतनी राशि*-झांकी के दौरान प्रथम ,द्वितीय व तृतीय के अलावा सांत्वना पुरस्कार रखे गए थे। 21000/+मोमेंटो,द्वितीय पुरस्कार 15000/+मोमेंटो,तृतीय पुरस्कार 11000/+मोमेंटो,अन्य सभी झांकियो को सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगें।