यह प्रतियोगिता पुणे, महाराष्ट्र में 16 से 22 तक आयोजित था जिसमें सभी स्टेट के कूडो मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी उपस्थित थे यह मार्शल आर्ट 5- 6 खेल का मिश्रण है जैसे कराटे, बॉक्सिंग, वूशु, जूडो, ताइक्वांडो आदि इस मार्शल आर्ट खेल में पूरी तरह शरीर के बचाव के लिए हेलमेट, चेस्ट गार्ड, माउथ गार्ड, जैसे खेल उपकरण का प्रयोग किया जाता है जिससे खिलाड़ी को कम चोट हो यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी । इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देशभर के 27 राज्यों से कुल 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 23 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए,अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया|यह प्रतियोगिता युवाओं में आत्मरक्षा, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में आयोजित ताइक्वांडो मार्शल आर्ट खेल जिसमें ऑन द राइस मार्शल आर्ट संस्था डोंगरगढ़ के खिलाड़ी शौर्य मिश्रा पिता महेश मिश्रा ने रजत पदक हासिल किया यह खेल स्टेअर्स नेशनल युवा मंत्रालय और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई थी। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देशभर के राज्यों से कुल हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 35 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए डोंगरगढ़ ऑन द राइस मार्शल आर्ट संस्था के कोच मुकेश साहू ने दुष्यंत और शौर्य मिश्रा की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए बताया कि धर्म नगरी में गर्व और खुशी का माहौल है।

- May 25, 2025
ऑन द राइस मार्शल आर्ट संस्था डोंगरगढ़ के दुष्यन्त पन्द्रे ने 3rd कूडो नेशनल चैंपियनशिप कप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया
- by Ruchi Verma