राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर सहित ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को दशहरा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।शाम के समय बरसात होने से मेले पर कुछ प्रभाव पड़ा,लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाने पर मेले में भीड़ देखी गई।नगर के महामाया मंदिर में इस वर्ष कुल 1144 ज्योत प्रज्ज्वलित किये गए थे। बुधवार शाम महामाया मंदिर से परंपरागत रूप में शाम 7.30 बजे ज्योत-जंवारा विसर्जन के लिए निकाला गया।जिसके पीछे रथ पर सवार होकर राजा कृष्णराज सिंह निकले, कुशालाबन्द तालाब में ज्योत जंवारा विसर्जन के बाद राजा कृष्णराज सिंह द्वारा नये बाजार के पास रावण दहन किया गया।जिसके पश्चात नगर के आत्मानंद स्कूल परिसर में रावण दहन किया गया।स्कूल परिसर में नगर विकास समिति द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में 51 फिट रावण का दहन राम द्वारा किया गया।इससे पूर्व नगर से राम जानकी मंदिर से राम,लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी निकली जो गांधी चौक ,पुराना बस स्टैंड होते हुए आत्मानन्द स्कूल पहुंची।जहां रावण के पुतले का दहन किया गया।इसे देखने ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पंहुँचे हुए थे।इसके अलावा मैनपुरा, बैरागपारा, रेस्ट हाउस के पास,समरूपारा,सहित अनेक जगह रावण दहन किया गया।पूरा मैदान लोगों से भरा हुआ था।किसी अप्रिय घटना से निपटने पुलिस की टीम भी तैयार थी।दशहरे को देखते हुए कई पेट्रोलिंग टीम बनाई गयी थी।

ग्रामीण क्षेत्रों भी उत्साह रहा- नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में दशहरे को लेकर काफी उत्साह रहा।पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते दशहरे का पर्व नहीं मना पाए थे।इस वर्ष कोरोना संक्रमण दूर होने के साथ ही लोगों द्वारा हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया।पिपरखुटी, महली, कुंडा, कुम्ही, कापादह,दुल्लापुर,कुंडा,दामापुर,पाढ़ी,मोहगांव,रुसे,कामठी,सहित अनेक गांवों में रावण वध कर दशहरा मेले का आयोजन किया गया।