सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण में शिक्षकों की ड्यूटी,3 अप्रैल से सभी विद्यालयों में परीक्षा कार्य प्रभावित होंगे


पंडरिया।सामाजिक -आर्थिक सर्वेक्षण में ब्लाक के 300 से अधिक शिक्षकों की ड्यूटी प्रगणक के रूप में लगाई गई है।जिसके चलते ब्लाक के सभी विद्यालय में परीक्षा कार्य प्रभावित होने की सम्भावना है।यह ड्यूटी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगाई गई है। 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में परीक्षा आयोजित की गई है।

तत्पश्चात 30 अप्रैल तक पेपर जांचकर नतीजे भी देना है।शिक्षक 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सर्वे कार्य मे व्यस्त रहेंगे।जब शिक्षक 30 अप्रैल तक विद्यालय ही नहीं जाएंगे,तो बच्चों को नतीजे कैसे मिल पाएंगे।साथ ही ब्लाक के अधिकतर स्कूल में एक या दो शिक्षक कार्यरत हैं,ऐसी स्थिति में एक शिक्षक द्वारा परीक्षा का संचालन व नतीजे बनाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। प्रत्येक गांव में शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है,जिसके कारण हर विद्यालय प्रभावित होगा।परीक्षा को देखते हुए आंगनबाड़ी ,सचिव व रोजगार सहायकों का ड्यूटी लगाया जाना बेहतर होगा।प्रशासन को इस पर विचार कर निर्णय लेना चाहिए।