कृषि विभाग पंडरिया में कार्यरत कृषि विकास अधिकारी द्वारिका प्रसाद तिवारी को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । कृषि विभाग पंडरिया में कार्यरत कृषि विकास अधिकारी द्वारिका प्रसाद तिवारी को शानिवार को विदाई दी गई।श्री तिवाई शुक्रवार को सेवा निवृत्त हुए हैं।श्री तिवारी सेवा काल के दौरान लंबे समय से कार्यालय में पदस्थ थे।कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा सराहनीय कार्य किये गए हैं।उन्हें श्रीफल ,नारियल देकर विदाई दी गई।इस दौरान कार्यालय के एससी प्रसाद,एसके तिवारी,एनके बंजारे,अभय प्रताप सिंह,दुर्गेश साहू,डीएल चन्द्रवंशी,तरुण दुबे,राजकुमार साहू,प्रेम नारायण व तुलसी बंजारा उपस्थित थे।