धमतरी। पृथ्वी दिवस के अवसर पर धमतरी वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी द्वारा धमतरी के फ़ुटहामुडा वेटलैंड में सफाई अभियान चलाया गया। पृथ्वी दिवस पहली बार 22 अप्रैल 1970 है को मनाया गया था। तब से यह हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है । वेटलैंड हमारी पृथ्वी की जैव विविधता का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं । इसका संरक्षण और संवर्धन धमतरी वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसायटी का प्रमुख उद्देश्य है। इसी उद्देश्य से शनिवार को फुटाहामुडा वेटलैंड सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
प्रवासी पक्षियों की दृष्टिकोण से यह वेटलैंड बहुत ही महत्वपूर्ण है।संस्था के अध्यक्ष गोपी कृष्ण साहू और सचिव अमर मुलवानी ने बताया कि फ़ुटहामुड़ा वेटलैंड जैवविविधता से परिपूर्ण है यह पक्षियों के साथ जानवरों का भी रहवास स्थल बनते जा रहा है,ऐसे में वेटलैंड को प्लास्टिक जैसे कचरे से साफ सुथरा रखना हम सब की जिम्मेदारी है ,इसी वजह से हमने अभियान चलाया और स्वयंसेवकों को जोड़ा और वेटलैंड से लगभग 10 से 15 बैग अवांछित प्लास्टिक को एकत्र कर जिले के पुनर्चक्रण संयंत्र तक पहुंचाया।


इस अभियान में अध्यक्ष गोपी कृष्ण साहू, सचिव अमर मुलवानी, डमन मुलवानी, अनुराग मसीह, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, रोशन कोतवानी, प्राची सरवानी, अश्वीन गोलछा, दीपक साहू, राघन ,ओम मुलवानी, अंकित सोनी रणवीर सिंह छाबड़ा, राकेश प्रधान गीता देवांगन, तुषार चावला, स्तुति ज्योति चंद्राकर, मान, तनिष्का दादलानी, भाविका गोलछा, गगन खालसा, दर्शन जैन सेवानिवृत्त प्राचार्य अशोक पवार अश्वीन गोलछा, दीपक साहू, राघन भूषण शार्दूल आदि ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह पार्षद राजेन्द्र शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य अशोक पवार ने पहुंचकर स्वयंसेवककों का हौसला बढ़ाया।