कुंडा मिडिल स्कूल में शनिवार को इको क्लब व बाल कैबिनेट का गठन किया गया

पंडरिया। ब्लाक के ग्राम कुंडा मिडिल स्कूल में शनिवार को इको क्लब का गठन किया गया।जिसमें सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया।पंकज देवांगन को अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पद पर संध्या धुरी व नरेश यादव,सचिव के लिए गणेषु साहू को मनोनीत किया गया।वहीं सदस्य के लिए राम साहू,मधु साहू,जयप्रीतम,नेहा सोनवानी,काजल यादव,प्रदीप कुमार,निशु साहू, प्रकाश,रोशनी,चौहान,भारती साहू,आर्यन,संकल्प को शामिल किया गया है।गठन पश्चात सभी मनोनीत पदाधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।छात्रों को पर्यावरण की सुरक्षा,पेड़-पौधों का जीवों के लिए महत्व तथा आवश्यकता पर जानकारी दी गई।इस दौरान प्रधान पाठक मोहन राजपूत,शिक्षक सालिक यादव,कलीराम चंद्राकर,राजेश सोनी,हंसलता धिरही सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।