अंगना म शिक्षा” पढ़ई तिहार का चंगोरी में हुआ आयोजन

पाटन।शासन की महती योजना के अंतर्गत अंगना म शिक्षा के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी, आंगनबाड़ी केंद्र एक, दो, संयुक्त आयोजन संकुल केंद्र-बठेना विकास खंड-पाटन जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ में किया गया। प्रधान पाठक विरेन्द्र कुमार साहू बताते हैं कि यह पढ़ई तिहार ज्ञान का ,शिक्षा, और भविष्य संवारने का है,पढ़ई तिहार को हर दिन मनाएं ताकि हर बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे। सभी बालवाड़ी के बच्चों को कक्षा पहली में प्रवेश के लिए गुलाल टीका लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों में भाषाई ज्ञान एवं गणितीय कौशल की समझ के लिए अलग-अलग काउंटर लगाकर बच्चों को खेल गतिविधियों, रंगो, आकृति पहचान, सामग्री को अलग-अलग कर पाना आसपास की परिवेशीय वस्तुओं से ज्ञान, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं गतिविधि में बच्चों को शामिल किया गया। कार्यक्रम की संचालन श्री राजाराम रसिक वरिष्ठ साहित्यकार ने किया।
कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच श्रीमती रजनी रामकुमार कुर्रे एवं समस्त पंचगण,जनपद सदस्य श्रीमती सीता सुरेश निषाद, उपसरपंच श्रीमती माधुरी मंडावी, महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर श्रीमती अंजुम अली, शिक्षाविद  एम एल चंद्रवंशी, एसएमसी अध्यक्ष  चेतन वर्मा एवं सदस्य गण, प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि  देवेंद्र कुमार वर्मा, योगेश्वरी वर्मा, दीपिका बंदे, ललिता कोसरिया,सत्यवती मारकंडे,कृष्णा यादव, हीरालाल, रत्ना यादव, सीता यादव, सविता ठाकुर, सुरुचि वर्मा, सुनीता ठाकुर, आंगनवाड़ी सहायिका पालकगण एवं बच्चों की उपस्थिति रही।