प्राथमिक शाला रापा में 3.0 अंगना म शिक्षा कार्यक्रम संपन्न

पंडरिया।ब्लाक के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला रापा में अंगना म शिक्षा 3.0 का आयोजन शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया।जिसमें शाला प्रबंधन समिति का सहयोग एवं संकुल प्रभारी संकुल समन्वयक का मार्गदर्शन रहा।यह कार्यक्रम केंद्र एवं राज्य सरकार के अनुरूप स्कूल पूर्व तैयारी बच्चों को घर में ही कैसे दी जाए। इस प्रमुख उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

प्रधान पाठिका ममता सोनी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलग-अलग 9 काउंटर बनाए गए थे।जिसमें ग्राम की माताएं बैठकर स्कूल पूर्व तैयारी को लेकर बच्चों से छोटे-छोटे अलग-अलग मानसिक एवं बौद्धिक भाषा विकास गणित की तैयारी रंग भरना आदि को लेकर गतिविधि कराए। इस कार्यक्रम के साथ ही साथ विद्यालय के द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह भी आयोजित की गई।साथ ही प्राथमिक शाला रापा मे पदस्थ रहे रामकुमार गुप्ता प्रधान पाठक का सेवानिवृत्ति के पश्चात भी मंच के माध्यम से उनका सम्मान किया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षाप्रद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पंडरिया सदस्य एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंगना म शिक्षा का तात्पर्य माताएं बहने घर के कामकाज करते-करते छोटे बच्चों को नहलाते,धुलाते स्कूल पूर्व अनौपचारिक शिक्षा देते हैं। इसे ही हम अंगना म शिक्षा कहते हैं।

संकुल प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने अपने उद्बोधन में इसी बात को पुख्ता करते हुए बताया कि माताएं छोटे बच्चों को छोटे-छोटे काम बता कर उसे भाषा रंग एवं गणित की शिक्षा दे सकते हैं। मिडिल स्कूल बसनी के प्रधान पाठक बलदाऊ चंद्राकर ने कार्यक्रम के क्रमबद्धता का सराहना किया कार्यक्रम को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका ममता सोनी, शिक्षक तोमन ठाकुर नीलम धनकर एवं माध्यमिक विभाग से सुखचैन निर्मलकर एवं अंजू चंद्राकर ने बहुत ही सूझबूझ के साथ क्रियान्वित किया।कार्यक्रम में नंदलाल चंद्राकर मुख्य अतिथि, ओम प्रकाश पांडे अध्यक्षता, विष्णु चंद्राकर विशिष्ट अतिथि, कलीराम ,चंद्राकर बलदाऊ चंद्राकर, देवेश वैष्णव ,मन्नूलाल चंद्रसेन ,प्रभु राम साहू, राजकुमारी चंद्राकर, त्रिवेणी चंद्राकर ,निर्मला साहू, कुमारी दीपा राठौर के साथ ही साथ ग्राम पंचायत रापा के सरपंच, उपसरपंच ,समस्त पंचगण, शाला प्रबंधन विकास समिति प्राथमिक एवं माध्यमिक एवं संकुल के समस्त प्रधान पाठक एवं ग्राम के ग्रामवासी उपस्थित थे।