प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्री तराई में शिक्षा सप्ताह, सांस्कृतिक दिवस का आयोजन

दुर्ग। शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रीतराई, संकुल सेमरिया विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में NEP 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा सप्ताह के चौथे दिवस सांस्कृतिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सीएसी सूर्यकांत हरदेल ने संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत पर चर्चा करते हुए आज की वर्तमान स्थिति को परिलक्षित किया।

आजकल इलेक्ट्रोनिक मिडिया के दौर में हम अपनी संस्कृति एवम् परंपराओं से बहुत तेजी से दूर होते जा रहे है, मीडिया के माध्यम से देश विदेश की संस्कृतियों ने हमारी प्राचीन परंपराओं को हमसे दूर कर दिया है,बच्चो को अपनी संकृति एवम परंपराओं सही ज्ञान होना चाहिए ताकि संस्कृति और परम्पराओं को निरंतर संयोजित और सारंक्षित कर पाए।

भारतीय संस्कृति सांस्कृतिक परंपरा प्राचीन युग से चली आ रही है,प्रत्येक उत्सव का अपना अलग अलग महत्व है,व्यंजनों,गायन, नृत्यों,वेशभूषा की अलग पहचान है,इसी उद्देश्यों से आज शाला स्तर पर कुछ लोगो को स्थानीय स्तर पर आमंत्रित किया गया,जो विभिन्न विधाओं को हमारे बच्चो को बताए और सीखने सिखाने का प्रयास करे,लोक गीत लोकनृत्य की प्रस्तुति हुई जिसमे सुआ,कर्म,पंथी,नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया।बच्चे बहुत खुशी खुशी,आनंद पूर्वक,रुचि लेते हुए भाग लिए और सहभागिता निभाए।

बच्चो में अपनी संस्कृति सांस्कृतिक परंपरा को जानने सीखने का अवसर मिला बच्चे काफी उत्साहित रहे ।बचे बहुत कुछ सीखे।इस प्रकार आज का शिक्षा सप्ताह का चौथा दिवस सफलता पूर्वक मनाया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक संतोष कुमार पात्रे,शिक्षक नीलम शशि कुजूर, चंद्रकांत,सीएसी सूर्यकांत हरदेल की सहभागिता रही।