शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंडा में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया…

अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंडा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चौथी वर्षगांठ पर भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली के आदेश अनुसार शालाओं में शिक्षण सप्ताह का आयोजन करने का आदेश प्राप्त हुआ है जिसके तहत 22 जुलाई 2024 से सप्ताह भर प्रतिदिन शाला में अलग-अलग गतिविधि संपन्न करना है ।

शिक्षण सप्ताह 2024 दिनांक 24 जुलाई को खेल दिवस के रूप में मनाने का आदेश था जिसका उद्देश्य देश से बच्चों में खेल भावनाओं को विकसित करना था जिसके तहत में शाला की पीटीआई श्रीमती संध्या दुबे के मार्गदर्शन में बच्चों ने कैरम शतरंज लूडो चयनिज चेकर इंडोर गेम का आयोजन किया गया।

दिनांक 25.7.2024 को ।सांस्कृतिक गतिविधियां संपन्न कराई गई जिसमेंशाला की छात्राओं ने हमारी दीप्ति ,ट्विंकल दिव्यांशु ,आदित्य एवं साथियों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सुआ नृत्य को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डीपी चंद्राकर सर जी थे एवं एवं प्राचार्य श्रीमती सीमा जम्बुलकर की अध्यक्षता में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया छात्रों द्वारा सभी के स्वागत में सुंदर सा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।


दिनांक 26.7.2024 को शिक्षा में प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया ।अटल लैब प्रभारी व्याख्याता श्रीमती रेणुका चंद्राकर के सफल मार्गदर्शन में शाला के कक्षा 11वीं विज्ञान, 11वीं कॉमर्स एवं दसवीं के छात्र हेमेश ,सुधीर , आयुष ,अदिति,याशिका,जागृति ने मैडम के मार्गदर्शन में आर्डीनो यूनो,मेगा ,आर्डीनो , सेंसर ,बंजर, रिले आदि का उपयोग कर खेतों मे उपयोगकर खेतों की सुरक्षा जानवरों से करने हेतु दूरस्थ स्थान से घर की लाइट को कंट्रोल करने हेतु नवीन प्रादर्श बनाया गया। 3D प्रिंटर में 3D सॉफ्टवेयर से डिजाइन करके ATL का चाबी रिंग बनाया गया और इस चाबी रिंग को सम्मान सहित व्याख्याता पुष्पा मैडम को भेंट किया गया।इस कार्यक्रम में सुमन मिश्रा, ममता वर्मा, श्वेता भिमटे , स्वाति कोठारी का सहयोग रहा।

शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 27 जुलाई को शासन आदेश अनुसार इको क्लब मिशन लाइफ एवं वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम का
आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।
हमारी शाला में भी आदरणीय प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में ग्राम के सामान्य जनों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण किया गया जिसमें ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अतिथियों द्वारा डागर, पाम ,पपीता, आम अमरूद ,कटहल ,शीशम, नींबू पपीता ,अशोक आदि पौधों को लगाया गया तथा इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी छात्र परिषद को दी गई।


संपूर्ण कार्य क्रम मे शाला के शिक्षक जी आर साहू ,के के सिन्हा ,एस के सिन्हा ,एल के देशमुख ,आर के सोनी,एम भारदीय ,बी के यदु,
,रेणुका चंद्रा कर ,पद्मावती, गीता टंडन ,सुधा चेलक् और कविता लिमजे,सरोज यदु,
चाँद माला, नाज़नीन खान , स्वाति कोठारी , संध्या दुबे , दामिनी साहू ,सुनील , साधना आदि का भरपूर सहयोग रहा छात्र परिषद का विशेष सहयोग रहा।
आभार प्रदर्शन शाला प्राचार्य द्वारा किया गया।