शैलदेवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

अंडा। शैक्षणिक भ्रमण अकादमिक कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण घटक है। यह छात्रों को कक्षा के बाहर सीखने और उपयोगी व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। शैलदेवी महाविद्यालयए अंडा, दुर्ग के बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादुन का शैक्षणिक भ्रमण किया। हरिद्वार में विद्यार्थियों ने शांतिकुंज, गंगा घाट की आरती, मनसा देवी मंदिर, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से जाना और समझा।

मसूरी में केंपटी फॉल, माल रोड, तपकेश्वर महादेव मंदिर दर्शन, ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला और जानकी मंदिर और एक पेज में गीता का सार जैसी अद्भूत दृश्यों को देखा। साथ ही देहरादुन में विद्यार्थियों ने सहस्त्रधारा का आनंद लिया। विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण में अत्यंत महत्वपूर्ण जीवनकौशल- जैसे साथ में कैसे रहना है, तात्कालिक निर्णय, विषम परिस्थितियों में खुद को कैसे ढालना है, समय प्रबंधन, आयोजन एवं समायोजन और प्रबंधकीय कौशल को सीखा।

महाविद्यालय के श्रीमती रमिता यादव, डॉ. सुरेखा साहू, श्रीमती हीरा मानिकपुरी,  राजेश साहू, अनुप देशलहरे पूरी यात्रा के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों के बीच से टीम लीडर के रूप में थानेन्द्र देशमुख एवं खिलेश्वरी अठनागर ने अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।