सीजी मितान खबर का असर, पहले रूम बनेगा इसके बाद ही टूटेगा स्कूल का एक रूम, किचन शेड बनाने के लिए भी जगह का किया चयन, एस डी एम व एस डी ओ पी डब्लू डी ने किया मोतीपुर का दौरा


पाटन। मोतीपुर में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहा है प्राथमिक शाला का एक कमरा बनने के बाद ही जो प्रभावित है उस कमरे को तोड़ा जाएगा।  वही किचन शेड भी किसी अन्य जगह पर बनाया जाएगा । इसके लिए आज एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता एवं एसडीओ पीडब्ल्यूडी आरके शुक्ला ने संयुक्त रूप से दौरा करके वहां पर दिशा निर्देश भी दिए ।

सीजी मितान में आज ही खबर चलाया गया

सीजी मितान का खबर का ही असर है कि आज खबर प्रकाशन होने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को दुरुस्त किया । साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी संसाधन की समीक्षा भी की। बता दें कि मोतीपुर में प्राथमिक शाला का भवन का एक कमरा फोरलेन की जद में आ रहे हैं। इस कारण इसे तोड़ना पड़ेगा। सीजी मितान खबर का एक बार फिर असर हुआ है ।आज अनुविभागीय अधिकारी पाटन विपुल कुमार गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी आरके शुक्ला अपनी टीम के साथ ग्राम मोतीपुर पहुंचे । यहां पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई जा रही सड़क के चौड़ाई किया जा रहा है।

सरजू साहू जी को जन्म दिन की बधाई, , , ,

  साथ ही इस सड़क बनने के कारण मोतीपुर प्राइमरी स्कूल के एक कमरे का लगभग पूरा हिस्सा टूट जाएगा । वही यहां पर किचन शेड पूरी तरह से टूट जाएंगे ।एसडीएम ने वहां पर जाकर नाप जोख  भी कराया। साथ ही साथ जो कमरा टूटेगा उस कमरे की जो छतिपूर्ति मिलेगी उससे स्कूल के पीछे जगह पर  किचन शेड बनाया जाएगा।  वही बताया जा रहा है कि बच्चों के लिए पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक रूम बनाया जाएगा उसके बाद ही जो रूम जद में आ रहा पीडब्ल्यूडी के सड़क निर्माण के लिए उसे तोड़ा जायेगा।  प्रशासन की तत्परता के कारण बच्चों का पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।  पालकों ने खुशी जाहिर किया है कि उनकी समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने तत्परता दिखाई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ जाकर मौके का निरीक्षण किया ।  सरपंच सहित गांव के नागरिक शासन प्रशासन के कार्य की सराहना कर रहे है।