पाटन। एक बार फिर सीजी मितान का खबर का असर देखने को मिला। मामला यह है कि आज पाटन के पुराना बस स्टैंड स्थित चक्रधारी टायर दुकान के पीछे रोड पर एक अधेड़ घायल अवस्था में मिला था । जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीजी मितान ने इस खबर को प्रसारित किया था कि अज्ञात युवक की पहचान किया जाए।। इस पर सीजी मितान की खबर को देखकर उसके परिजनों ने फोन किया और पाटन थाने से जानकारी ली है। तब पूरा मामला उजागर हुआ। मृतक नशे का आदी था जो कि किसी होटल में मजदूरी का काम करता था।। वह पाटन कैसे पहुंचा इसके बारे में कोई किसी पता नही है । लेकिन मृतक की पहचान हो चुकी है। उसकी पहचान अनिल सिन्हा पिता जगदीश सिंह उम्र 40 परेवारडीह थाना उतई के रूप में हुई है।
