पाटन। आखिरकार पाटन में ट्रांसफार्मर से लटकती स्टे तार को बिजली कंपनी द्वारा हटा दिया गया है। बता दे की सीजी मितान न्यूज पोर्टल में इस विषय पर खबर प्रकाशित कर कभी भी दुर्घटना होने की आशंका जताई थी।

मंडी परिसर पाटन के गेट में लटकती स्टे तार से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी थी। इस विषय पर खबर प्रसारित होने के बाद बिजली कंपनी ने इसमें संज्ञान लिया और सुबह ही हटा दिया। बता दे की बिजली कंपनी के बिना अनुमति के लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टे तार को उखाड़ दिया था। जिसे किसी ने रस्सी के सहारे बांध दिया था।