राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । नगर पंचायत पंडरिया द्वारा बुधवार को गांधी चौक से महामाया चौक के बीच सड़क पर सब्जी दुकान लगाने वालों को हटाया गया।पुराने बाजार व सड़क पर सब्जी दुकान के कारण सड़क बार-बार जाम लग जाता है तथा घंटो तक बंद रहता है।इस संबंध में विगत दिनों खबर प्रकाशित कर प्रशासन को अवगत कराया गया था। जिसके बाद नगरीय प्रशासन ने कार्यवाही की है।