पाटन। ग्राम सेलूद में कन्या शाला के सामने वार्ड क्रमांक 2 में कल शाम 4 बजे से बिजली बंद है। अभी 20 घंटा बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है। आलम यह है कि आज भी बिजली व्यवस्था बाधित रहने की खबर है। शनिवार की सुबह तक बिजली व्यवस्था दुरस्त होने की खबर है। गुरुवार को तेज आंधी तूफान ने पूरा जन जीवन पर प्रभाव डाला है। 25 से अधिक बिजली खंभा भी गिरे है। कई पेड़ भी गिरे है। जिससे कि बिजली व्यवस्था बाधित हो रही है।
इधर बिजली विभाग लाइट शुरू करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने में लगे है। लेकिन कोई भी परिणाम सार्थक नहीं हो रहा है। गुरुवार की रात भर मैदानी अमला फाल्ट ढूंढने और बनाने में जुटे रहे। जैसे तैसे चौक का लाइट शुरू किया गया। अभी सुबह से बिजली विभाग का मैदानी अमला कम में जुटे है। हवा तूफान से क्षति इतना हुआ है कि बनाने में समय लग रहा है।
