मुस्लिम जमात पंडरिया द्वारा हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया गया


पंडरिया।रमज़ान महीने में 30 दिन रोज़ा रखने के बाद गुरुवार को ईद का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमे बड़ी संख्या में देवपुरा, सिरमागुडा, नवागांव, कुई – कुकदूर के साथ पंडरिया के मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईदगाह में ईद कि नमाज़ अदा की गयी।इस अवसर पर पुरे हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ की गयी तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दिया गया। तत्पश्चात नन्हे रोजेदार (11 साल से कम उम्र के रोजा रखने वाले) बच्चों को ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर बच्चो का हौसला अफ़ज़ाई किया गया एवं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को रूमाल, पेन देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ऑल मुस्लिम वेल फेयर के सदस्य हमीदउल्ला खान, मुस्लिम जमात पंडरिया के सदस्य सैरमोहम्मद, रज़ा इलाही, हकीम खान, मोकीम खान, शेख लतीफ फ़िरोज़ कुरैशी सहित सभी मुस्लिम समुदाय सम्मिलित हुए।