कोरबा/पाली । पाली थाना में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर एक सदा समारोह आयोजित कर पाली थाना अवं चेतमा चौकी के संयुक्त तत्वाधान में नगर के वृद्धजनों का सम्मान किया गया,कार्यक्रम की शुरुवात में थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव से सभी वृद्धजनों का स्वागत किया अवं क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों पर उनका अनुभव लिया,थाना प्रभारी का कहना है कि वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से ही मुश्किल कार्य सफल हो जाते है क्योंकि वे अनुभवी होते है और समाज के हर क्षेत्र में वृद्धजनों का मार्गदर्शन लेना ही चाहिए, इस सादे समारोह में पाली नगर में वृद्धजनों में अमीर दास,दशोदा साहू,संतोष सोनी, समारू प्रजापति,प्यारे लाल,मन्नेवार,तेजराम प्रजापति,पंचम दास,आदि का साल श्री फल देकर थाना प्रभारी ने सम्मानित किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रभारी राजीव श्रीवास्तव,चैतमा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम उइके,एएसआई डी आर ठाकुर,विमलेश भगत,जहावर सिंह राज, नर्मद सिंह पैकरा,शैलेंद्र तंवर,तेजकुमार तेजा,बृजेश कंवर,नागेश कंवर, पवन चंद्रा,पत्रकार कमल वैष्णव,दीपक शर्मा,ओम जायसवाल, प्रीतम मंटू पटेल आदि प्रमुख रूप उपस्थित थे।

- October 2, 2022