पाटन।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने गए जेठूराम साहू, पिता स्व फिरतु राम साहू, उम्र – 70 वर्ष ग्राम मानिक चौरी, रायपुर में कही लापता हो गया है । जिन्हें जल्द से जल्द खोजबीन करने के लिए सांसद विजय बघेल ने रायपुर एस पी एवं टी आई को निर्देशित किया है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द ढूंढ कर घर वापस पहुंचा दिया जाएगा।
बुजुर्ग के लापता की खबर लगते ही सांसद विजय बघेल जेठूराम साहू के निवास स्थान मानिकचौरी पहुंच उनके परिजन से मुलाकात किया एवं परिवार को आश्वस्त किया कि जल्द खोजकर सकुशल घर वापिस आएंगे परिवार से मुलाकात के समय मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू एवं बूथ अध्यक्ष लोकेश्वर साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
