दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव कल,
दवा विक्रेता मंच के 7 प्रत्याशी मैदान में


भिलाई। दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव 5 फरवरी को होगा। स्टेशन रोड दुर्ग स्थित अग्रसेन भवन में सुबह 10 बजे से जिलेभर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि रविवार को होने वाले चुनाव में दवा विक्रेता मंच से अध्यक्ष पद पर वकार हसन कामदार, उपाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र ताम्रकार, सचिव पद पर अजय सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष पद पर विजय तिवारी, सह सचिव पद पर अभिराज कुमार, संगठन सचिव पद पर राजेश गौर व पीआरओ पद पर डागेश कुमार साहू चुनाव लड़ रहे हैं।


सचिव पद के प्रत्याशी अजय सिंह राजपूत ने बताया कि दुर्ग जिला दवा संघ को और अधिक मजबूत करने के लिए वे इस बार चुनाव मैदान पर हैं। उनका कहना है कि वे संघ के सभी सदस्यों को हमेशा साथ लेकर चलेंगे और किसी भी तरह की आने वाली चुनौतियों का मिलजुल कर समाधान करेंगे।