नगर देवांगन समाज का चुनाव रहा रोमांचक, बलदाऊ भाले एक बार फिर बने अध्यक्ष, 55 वोट से नीरज देवांगन को हराया

पाटन। पाटन नगर देवांगन समाज का चुनाव परमेश्वरी भवन पाटन में संपन्न हुआ।  इसमें वर्तमान अध्यक्ष बलदाऊ भाले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नीरज देवांगन को 55 वोटों से हराकर पुनः अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। उक्त चुनाव में नगर की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संरक्षक गण  हेमंत देवांगन, कृष्णा भाले, विष्णु देवांगन, राजेन्द्र देवांगन, अनिल भाले , होरी लाल देवांगन इत्यादि की उपस्थिति में 5 पंचों की नियुक्ति की गई।  विनोद  देवांगन, राकेश देवांगन,भागेश मनीराम कमल देवांगन को चुनाव संचालित करने का कार्यभार सौंपा गया। उक्त पंचों ने निर्विवाद ढंग से चुनाव संपन्न कराया। जीत कर आने के बाद बलदाऊ भाले ने कहा है कि तेजी से बन रहे परमेश्वरी भवन को शीघ्र पूर्ण कर नगर को सौंपना पहली प्राथमिकता होगी। हृदय स्थल पर स्थित होने के कारण पाटन का परमेश्वरी भवन सभी वर्गों के लिए समान उपयोगी है। उक्त चुनावी कार्यक्रम में सर्व श्री सीता राम देवांगन लक्ष्मी भाले भवन देवांगन,  पार्षद कैलाश देवांगन, पार्षद संदीप देवांगन,  पार्षद मोहन देवांगन,  सतीश देवांगन,ललित  देवांगन, श्रीकांत देवांगन,  अश्वनी, खिलेश भाले, ज्ञानचंद , सुनील भाले, डाकोर देवांगन, मुकेश देवांगन,  अपूर्व देवांगन, एवं सैकड़ों की संख्या में देवांगन जन उपस्थित थे।  आने वाले समय में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा एवं युवा देवांगन समाज एवं महिला  देवांगन समाज का भी गठन किया जाएगा।