1अक्टूबर को सर्व सेन समाज जिला धमतरी के पदाधिकारियों का चुनाव…. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए होगा निर्वाचन


नगरी/सिहावा, बेलरगांव 

सर्व सेन समाज जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का 10 सितंबर को कार्यकाल पूरा होने के बाद नव गठन व नवनिर्वाचन हेतु 1 अक्टूबर दिन मंगलवार को पुनः नए पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।जिस हेतु छत्तीसगढ़ प्रान्त नाई सेन समाज की ओर से निवार्चन अधिसूचना सहित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।


सर्व सेन समाज। जिला धमतरी के द्वारा कार्यकाल समाप्ति की विधिवत सूचना उपरांत छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज के प्रांताध्यक्ष पुनीत राम सेन के निर्देश पर प्रांत सचिव भुवन लाल कौशक ने निर्वाचन अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि सर्व सेन समाज जिला धमतरी के पदाधिकारियों की निर्वाचन तिथि 1 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को। निर्धारित किया गया है। उक्त तिथि में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव, एवं कोषाध्यक्ष, का निर्वाचन लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न होगा। इसके लिए संभाग प्रभारी खिलावन श्रीवास को जिम्मेदारी दी गई है।

जिसने सभी परिक्षेत्रीय,तहसील इकाई एवं पार फिरका के पदाधिकारियों से प्राप्त नाम के आधार पर मतदाता सूची तैयार किया है। जिसका रविवार 29 सितंबर को प्रकाशन भी किया जा चुका है।जिसे सम्बंधित उमीदवार फोटो कॉपी करा कर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम विवरण 01/10/2024 दिन मंगलवार को चँदापारी सेन भवन आमातालाब रोड रामनगर धमतरी में
सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन दाखिल,
11 बजे से 12 बजे तक नामांकन जांच एवं नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।जिसके बाद,12 बजे से 04 बजे तक मतदान
( आवश्यकता नुसार) होगा।


तदुपरान्त मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।मतदान अथवा चुनाव में भाग लेने हेतु परिक्षेत्र, तहसील एवं पार, फिरका से भेजे गए पुरुष एवं 20 प्रतिशत महिला सदस्य ही पात्र होंगे।जो मतदान करने अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर आएंगे।विस्तृत जानकारी के लिए प्रांत सचिव भुवन लाल कौशक एवं सम्भाग प्रभारी खिलावन श्रीवास से सम्पर्क कर सकते हैं।