राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत चार पंचायतों में गुरुवार को पंच के चार पदों के लिए वोट डाले जाएंगे।जिसके लिये बुधवार को पोलिंग पार्टी रवाना हुआ।ग्राम सूरजपुरा कला, नेऊर, दुल्लापुर बाजार व ओड़ाडबरी पंचायत में एक-एक पंच के लिए चुनाव होगा।कुंडा में एक पंच पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं वहीं शेष तीन पंचायतों में दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।जिन गांवों में निर्वाचन है वहां विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।साथ ही चुनाव के लिए पंचायत स्तर पर सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली गयी है।

बिना सरपंच के पांच वर्ष चलेंगी तीन पंचायतें- ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्ही,पेंड्रीकेला व कांदावानी में गलत आरक्षण के कारण मुख्य निर्वाचन में प्रत्याशी नहीं मिले थे ,जिसके कारण उपचुनाव में सरपंच का निर्वाचन होना था।किंतु उपचुनाव में भी आरक्षण नही बदलने के कारण ये पंचायतें पुनः खाली रहेंगी।जिसके कारण पूरे पांच वर्ष तक इन पंचायतों में उपसरपंच का ही शासन चलेगा।ज्ञात हो कि ग्राम कुम्ही व पेंड्री कला में अनुसूचित जनजाति के लिए सरपंच पद आरक्षित है,जहां इस वर्ग का एक भी व्यक्ति निवास नहीं करता है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत कांदावानी को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है, जहां एक भी व्यक्ति इस वर्ग के नहीं हैं।आरक्षित जाति वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं होने के कारण एक भी आवेदन नहीं आया है।जिससे ये पंचायतें अभी भी सरपंच विहीन रहेंगी।
“सभी पोलिंग पार्टियां निर्धारित पंचायतों में पहुंच चुकी है।सरपंच आरक्षण पर शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।”
पन्ना लाल ध्रुव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया।