जशपुर। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र अंतर्गत CM विष्णु देव साय की धर्मपत्नी के काफिले में शामिल इनोवा गाड़ी से टकराकर विद्युत विभाग कांसाबेल के सहायक अभियंता मनहर का दुखद निधन हो गया हैं, साथ ही जूनियर इंजीनियर कमिल टोप्पो गम्भीर रूप से घायल हैं एवं ठेकेदार रमेश गुप्ता निवासी कांसाबेल को भी चोटें आई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग की टीम सुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे बगिया ग्राम में विद्युत व्यवस्था के काम से जा रही थी।

इसी दौरान बेलाघाट में CM विष्णु देव साय की धर्मपत्नी का काफिला वहां से गुजर रहा था, काफिले में मौजूद इनोवा कार बहुत तेज गति से चल रही थी और इस वक्त सामने से विद्युत कर्मचारी का वाहन भी आ रहा था जिसमें कई शासकीय कर्मचारियों के साथ एक ठेकेदार भी मौजूद था, दोनों ही वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई टक्कर इतना जोरदार था कि, एक विद्युत कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई साथ ही वाहन में मौजूद दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, इस दुर्घटना में दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और सारे एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि जिस इनोवा कर से यह दुर्घटना हुई वह बहुत ही तेज गति चल रहा था जिस कारण यह दुर्घटना हुई।
