
राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । बिजली ऑफिस पंडरिया सबस्टेशन का कंट्रोल रूम वर्षों पुरानी जर्जर भवन से संचालित होता है,जबकि नया भवन वर्षों से तैयार हो गया है।नगर के मैनपुरा में स्थित सबस्टेशन का कंट्रोल रूम भवन निर्माण तीन वर्ष पहले से हो गया है। किन्तु ठेकेदार द्वारा भवन को हेंड ओवर किया गया है।वहीं बिजली विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नए भवन में पुराने मीटर व अन्य कबाड़ सामग्री को रखा जा रहा है।जिस पुराने भवन में कंट्रोल रूम रखा गया है,वहां बरसात के दौरान दीवारों में पानी रिसता है।वहीं कंट्रोल पेनल लगे होने से जगह का भी आभाव है।जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।विभाग को इसे गंभीरता से लेते हुए कंट्रोल रूम को जल्द ही नए भवन में शिफ्ट करना चाहिए ,अन्यथा नया भवन भी कबाड़ में तब्दील हो जाएगा।

प्रसाधन सुविधा नहीं-पुराने भवन में जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है वहीं प्रसाधन की सुविधा भी नहीं है।ऑपरेटरों को कंट्रोल रूम में लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है।लेकिन प्रसाधन सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें अन्यत्र जाना पड़ता है।जबकि नए भवन में लेट- बाथ की सुविधा है। कन्ट्रोल रूम नए भवन में शिफ्ट होने से इस समस्या से भी निजात मिल जाएगी।”नए भवन विभाग को ठेकेदार द्वारा हैंडओवर नहीं किया गया है,हैंडओवर होते ही कंट्रोल रूम नए भवन में शिफ्ट की जाएगी।
“एके सिंह,कार्यपालन अभियंता ,बिजली विभाग पंडरिया।