राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया-नगर के शासकीय कार्यालयों के बिजली मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा काटा गया।नगर के कई विभागों के शासकीय कार्यलयों द्वारा लंबे समय तक बिजली बिल जमा नहीं किया गया है।अकेले नगर पंचायत का बिजली बिल 1करोड़ 54 लाख रुपये है।जो वर्षों से नहीं पटा है। बिजली बिल नहीं पटाई जाएगी तो नगर पंचायत कार्यालय सहित स्ट्रीट लाइटें भी प्रभावित होंगी।नगरवासियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इसी प्रकार जनपद कार्यालय का बिजली बिल 9 लाख रुपये बकाया है ,जिसकी वजह से जनपद कार्यालय का बिजली बुधवार सुबह काट दी गई।जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण बघेल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से भारत नेट कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नेट कनेक्टिविटी देते हैं।जिसके कारण बिल अधिक आ रहा था।उन्होंने बताया कि उसका कनेक्शन अलग करवा दिया गया है।बिल भुगतान के संबंध में बात हुई है,देर शाम या गुरुवार तक बिजली चालू होने की बात कही है।
शाम को कनेक्शन जोड़ा गया- जनपद व नगर पंचायत का बिजली बुधवार सुबह काटने के बाद नगर पंचायत व जनपद पंचायत द्वारा बिजली विभाग को 15 दिनों के भीतर बिजली बिल जमा करने का लिखित में पत्र दिया गया ।जिसके बाद शाम को बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन जोड़ दी गई।बिजली विभाग के एई पीके अग्रवाल ने बताया कि नगर के सभी कार्यालतों का बिजली बिल लंबे समय से जमा नहीं हो रहा है,जिन्हें नोटिस दी गई है।साथ ही नगर पंचायत व जनपद पंचायत का कनेक्शन काटा गया था।15 दिवस के भीतर बिजली बिल जमा करने का लिखित पत्र देने के बाद कनेक्शन फिलहाल जोड़ दी गई है।






