विद्युत विभाग बलौदाबाजार ने स्थायी बिजली बंद का अलर्ट इस टाइम रहेगी विद्युत व्यवस्था बाध्य

रूपेश वर्मा

बलौदाबाजार- बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है की डी. के. कॉलेज बलौदा बाज़ार सब स्टेंशन से निकलने वाली 11 Kv लाईन अति आवश्यक सुधार मेंटेनेस हेतु –
दिनांक 12/05/2024 सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक
फ़ीडर न. 1 की लाईन :- डी. के. कॉलेज रोड , न्यालय परिषद् , सिचाई कॉलोनी , जेल कॉलोनी , कृष्णायान कॉलोनी , भाटापारा रोड , 29 नंबर क्वार्टर , पटवारी कार्यालय पिछे , सर्किट हाऊस , गार्डन चौक , भारतीय स्टेड बैंक , वैष्णव कॉलोन , न्यू बस स्टैंड मेन रोड , संजय कालोनी की लाईन बंद रहेगी !

दिनांक 13/05/2024 सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक
फ़ीडर न. 2 की लाईन :- पुलिस थाना/ कॉलोनी , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , तहसील ऑफिस/ रोड , परसाभदेर रोड ,सिंधी कालोनी, वैष्णव कालोनी , न्यू बस स्टैंड , कमल कॉलोनी की लाईन बंद रहेगी !
दिनांक :-14/05/2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक
फ़ीडर न. 4 गौरव पथ की लाईन :- कृष्णा विहार , गौरव पथ , शक्ति पारा , नहरपार इंदिरा कालोनी , नगर पालिका पीछे , पितल कारखाना पीछे न्यू बस स्टैंड की लाईन बंद रहेगी !

अम्बेडकर चौक भेंसा पसरा सब स्टेशन से निकलने 11 kv लाईन
दिनांक 15/05/2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक
फ़ीडर न. 3 की लाईन :- भेसा पसरा , सदर रोड , गाँधी चौक , रिसदा रोड , शंकर नगर नहर पार , नयापारा , दुर्गा चौक , लोहिया नगर , कृष्णा नगर , कान्हा बिहार , कमल कालोनी, संजय कॉलोनी , आरटीओ कार्यालय , पुराना ज़िला अस्पताल की लाईन बंद रहेगी ।