नहीं मिल रही बिजली,परेशान हो रहे किसान,गर्मी से भी हो रहे हलकान


पंडरिया।ब्लाक के पाढ़ी फीडर बंद रहने के कारण क्षेत्र के किसान परेशान हो रगे हैं।बताया जा रहा है ,कई दिन तक बिजली बंद होने के कारण सिचाई नहीं हो पा रही है।सब्जी ,भाजी सहित धान के थरहा बिना सिचाई के अंकुरित नहीं हो पा रहे हैं।बिरमपुर के सहदेव मरकाम व बनउ राम धुर्वे ने बताया कि मंगलवार देर शाम से बिजली बंद है,जिसके चलते धान के थरहा में सिचाई नहीं हो पा रहा है।सिचाई नहीं होंने पर थरहा के लिए डाले गए बीज खराब हो जाएंगे।वहीं राजेश धुर्वे ने बताया कि गर्मी चरम पर है,किन्तु सिचाई के लिए बिजली नहीं मिलने सब्जी सूख रहा है।बिजली विभाग में शिकायत करने पर भी सुधार नहीं किया जा रहा है।राजकुमार धुर्वे ने बताया कि वे ग्रामीणों के साथ बिजली विभग के एई मनीष अग्रवाल को फोन द्वारा जल्द सुधार करने की मांग किये हैं।किंतु एई द्वारा संदोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।ग्रामीणों ने जल्द ही बिजली में सुधार करने की मांग की है।